दिल्ली: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 हारे 2 दिन हो गए हैं, लेकिन ना तो खिलाड़ी उस गम से निकल पा रहे हैं और ना ही फैन्स. अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए फाइनल को देखने प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे थे, वहीं PM MODI ने ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को ट्रॉफी दी थी. इस बीच पीएम मोदी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में भी गए थे और अब उसका पूरा वीडियो सामने आ गया है.
दूसरी ओर वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का सफर बेहद शानदार रहा, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने लीग स्टेज में कुल 9 मैच खेले थे और सभी मैचों में टीम ने लगातार जीत की कहानी लिखी. जिसके बाद सेमीफाइनल जीतकर लगातार 10 जीत अपने नाम की, लेकिन फाइनल में भारतीय टीम की हार ने करोड़ों फैन्स के दिल तोड़ दिए.
दूसरी ओर जैसे ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच हारी, तो टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैदान पर इमोशनल हो गए थे. कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर रोने लगे थे, तो सिराज भी जोर-जोर से रोने लगे थे और उन्होंने बुमराह चुप करा रहे थे। इस दौरान टीम का पूरा सपोर्ट स्टाफ भी इमोशनल हो गया था, किसी को भी टीम की हार की उम्मीद नहीं थी. इससे पहले टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल साल 2011 में खेला था, उस समय टीम के कप्तान धोनी थे. जहां टीम ने वो फाइनल श्रीलंका के खिलाफ जीता कर खिताब अपने नाम किया था.