दिल्‍ली-एनसीआर

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की इरोज सम्पूर्णम सोसायटी में ‘मातृशक्ति को सम्बल’ कार्यक्रम का आयोजन

Greater Noida West Matrishakti Ko Sambal program organized at Eros Sampoornam Society by Sampoornam Apartment Owners Assocation, greater noida west News, greater noida west Latest News, greater noida west Latest News in Hindi, greater noida News

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की इरोज सम्पूर्णम सोसायटी (Eros Sampoornam Society) में उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति योजना (Mission Shakti Yojana) के अन्तर्गत जानकारी एवं महत्वता को बताने के लिए “मातृशक्ति को सम्बल” जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रीमति सरिता सिंह (एस०एच०ओ० महिला सुरक्षा) ने आकर राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए चल रही योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. सभी महिलाओं को वीमेन पावर लाइन 1090 के बारे में भी जानकारी दी गई.

लगभग 400 से अधिक महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में सोसायटी में रहने वाली कामकाजी महिलाएं एवं गृहणियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में सोसायटी में अपनी सेवाएं देने वाली महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अगुवाई सम्पूर्णम अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (Sampoornam Apartment Owners Association) के सलाहकार समिति के सदस्य श्रीमति मोम्पी गुरिया, श्री भागीरथ, श्री जयपाल सिंह एवं सोसायटी के श्रीराम नवमी समारोह समिति के सदस्य श्रीमति जयश्री चौहान, श्रीमति रीमा रॉय चौधरी एवं श्री गगन सिंघल ने की.

वहीं, हर वर्ग की महिलाओं को एक साथ कार्यक्रम में भाग लेते हुए देखने के बाद श्रीमति सरिता सिंह (एस०एच०ओ० महिला सुरक्षा) ने कहा कि इस सोसायटी में सम्पूर्णम अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन का एक अद्वितीय चरित्र देखने को मिला है, जहां सभी वर्ग, धर्म एवं उम्र की महिलाओं में एकता दिख रही है. वहीं सभी का एक दूसरे के लिए सम्मान भी दिख रहा है. इसके लिए उन्होंने AOA अध्यक्ष श्री दीपांकर कुमार का धन्यवाद किया.


Greater Noida West Matrishakti Ko Sambal program organized at Eros Sampoornam Society by Sampoornam Apartment Owners Assocation, greater noida west News, greater noida west Latest News, greater noida west Latest News in Hindi, greater noida News

सोसायटी के भाजपा इकाई के अध्यक्ष श्री नवनीत जुनेजा, युवा प्रमुख – श्री अभिषेक गौरव शर्मा, सचिव – श्री अभिषेक सिंह, मन की बात प्रमुख – श्री कमल किशोर गर्ग एवं सोशल मीडिया प्रमुख, श्रीमति पूनम गौतम भी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए थे. इस कार्यक्रम की अगुवाई करने वाली श्रीमति मोम्पी गुरिया सम्पूर्णम अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के सलाहकार समिति की सदस्या होने के साथ- साथ सोसायटी की भाजपा इकाई की महिला प्रमुख भी हैं.

इस कार्यक्रम में सभी महिलाकर्मियों एवं अपने क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सम्पूर्णम अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की ओर से प्रमाण पत्र के साथ-साथ श्रीमति सरिता सिंह (एस०एच०ओ० महिला सुरक्षा) द्वारा सम्मानित भी किया गया व कार्यक्रम का सफल आयोजन करने के लिए कार्यक्रम आयोजक श्रीमती मोम्पी गोरिया, जयश्री चौहान,श्री भागीरथ व श्री जयपाल सिंह को विशेष धन्यवाद दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *