गाजियाबाद : रोटरी क्लब ऑफ चिरंजीव विहार (Rotary Club of Chiranjeev Vihar, Ghaziabad) द्वारा वर्ष 2022-23 के कार्यकाल के समापन पर “थैंक्स गिविंग कार्यक्रम” [thanks giving event] का आयोजन सोमवार देर सायं पाण्डव नगर स्थित होटल मैडेन रेजीडेंसी में किया गया. कार्यक्रम में क्लब सचिव डॉक्टर अजय कुमार ने क्लब प्रेसिडेंट स्मृति खुराना द्वारा वर्ष के दौरान किए गए कार्यक्रमों का विवरण दिया तथा सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया. फिर क्लब प्रेसिडेंट स्मृति खुराना ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया तथा सभी सदस्यों को उपहार द्वारा सम्मानित किया.
कार्यक्रम में कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की चर्चा की गई, जिसमें 51 वृक्ष लगाना, 3 रक्त दान शिविर द्वारा 87 यूनिट रक्त संग्रहण, 3 हेल्थ चेक अप कैंप जिसमें 80 फ्री ईसीजी, 140 लोगों की मुफ्त हड्डियों की जांच, सरकारी स्कूल के बच्चों को 51 स्वेटर, गरीब लोगों के लिए एवम् कुष्ठ आश्रम के लिए भोजन की व्यवस्था, कंबल वितरण, ड्राइंग कंपटीशन, टीचर्स डे, गूंज, बाल दिवस, प्लास्टिक बैग्स को अलविदा तथा गवर्नर ऑफिशियल विजिट कम इंस्टालेशन सेरिमनी शामिल हैं.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार एवम उनके परिवार का विशेष आभार प्रकट किया गया जिनके सहयोग से क्लब द्वारा पूरे वर्ष किए गए कार्यक्रमों को विभिन्न अखबारों में प्रकाशित किया गया. कार्यक्रम में सभी सदस्यों द्वारा अपने विचार प्रकट किया गए तथा किये गए कार्यों की प्रशंसा की गई. उल्लेखनीय है वर्ष के अंत में क्लब प्रेसिडेंट स्मृति खुराना द्वारा महरौली स्थित सरकारी स्कूल के बच्चों को टैबलेट वितरित किए गए थे. क्लब प्रेसिडेंट द्वारा रोटरी क्लब से पीएचएफ की सदस्यता लेने का भी जिक्र किया गया.
कार्यक्रम के दौरान आने वाले वर्ष में किए जाने वाले कार्यों का भी उल्लेख किया गया. कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने एवम मुख्य अतिथि ने उपस्थित होकर कारक्रम की गरिमा बड़ाई . कार्यक्रम में आभार प्रकट करने के साथ आने वाले प्रेसिडेंट को शुभ कामनाएं दी गई.