दिल्ली: दिल्ली के तीन मूर्ति-हाइफा चौक स्थिति प्रधानमंत्री संग्रहालय आजकल चर्चा में है। देश में इस संग्रहालय को लेकर सियासी संग्राम मचा हुआ है. दरअसल, यहां स्थिति नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी का नाम बदल दिया गया है. अब इसका नाम ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय एंड लाइब्रेरी सोसाइटी’ कर दिया गया है। इस बदलाव के बाद देश में सियासी हलचल तेज हो गई है.
बीजेपी पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेता हमलावर हैं. वहीं, बीजेपी के नेता भी इस मामले पर अपनी राय और बात रख रहे हैं. कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि आप(केंद्र की बीजेपी सरकार) पंडित नेहरू का नाम बोर्ड से हटा देंगे लेकिन लोगों के दिलों से कैसे निकालेंगे?
नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी का नाम बदलने पर सबसे अधिक कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने बीजपी और केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, उन्हें लगता है कि बोर्ड से जवाहरलाल नेहरू का नाम हटाने से उनका व्यक्तित्व कम हो जाएगा। देश के लोग नेहरू जी को आधुनिक भारत का निर्माता मानते हैं.
उन्होंने आगे कहा, मैं मोदी जी को याद दिलाना चाहता हूं वाजपेयी जी के एक बयान की – छोटे मन से कोई बड़ा नहीं बनेगा. आप देश के सामने अपनी ओछी मानसिकता का प्रदर्शन कर रहे हैं। आप पंडित नेहरू का नाम बोर्ड से हटा देंगे लेकिन लोगों के दिलों से कैसे निकालेंगे?