दिल्‍ली-एनसीआर देश

CBSE Board Results 2023: 5% से ज्‍यादा गिरा 12वीं का रिजल्‍ट, नोएडा-देहरादून-प्रयागराज के नतीजे ‘खराब’

CBSE 10th 12th Board Results 2023 Live Updates 10vi 12vi ke board natije, CBSE, CBSE result 2023, CBSE 10th result 2023, CBSE result, cbseresults.nic.in, cbse result 2023 class 10, cbse class 10 result date 2023, CBSE Board result 2023, class 10 CBSE result 2023, cbse.gov.in, cbse.nic.in 2023, cbseresults.nic.in 2023, digilocker, class 10 result 2023, cbse.result.nic, cbse 10 result 2023, central board of secondary education, class 10 result 2023 cbse, www.results.nic.in 2023, CBSE class 10 result 2023, CBSE class 10th results 2023, cbse.gov.in results 2023, results cbse.nic.in 2023 Class 10, 10th result 2023, board results 2023, CBSE 10th result live, CBSE result 2023 live, CBSE news, cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, cbse board result 2023" />

नई दिल्ली: (CBSE Board Results 2023 Live Updates) इस बार सीबीएसई 12वीं बोर्ड (CBSE 12th Board Results 2023 Live Updates) में बीते वर्ष के मुकाबले 5 फीसदी कम पास हुए हैं. बीते वर्ष जहां 12वीं बोर्ड के लिए छात्रों का कुल पास प्रतिशत 92.71 था, वहीं इस वर्ष कुल 87.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. यह बीते वर्ष के मुकाबले 5.38 प्रतिशत कम है. यानी 12वीं बोर्ड के औसत रिजल्ट में 5 फीसदी से भी अधिक की गिरावट आई है. वहीं क्षेत्रवार रिजल्ट की बात करें तो सीबीआई के पूरे देश में 16 रीजन है, इनमें नोएडा, देहरादून और प्रयागराज रीजन (CBSE Noida, Dehradun, Prayagraj Region) अंतिम पायदान यानी 14, 15 और 16 वें स्थान पर हैं.

हालांकि पास होने वाले छात्रों की संख्या को देखा जाए तो वह पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अधिक है. इस वर्ष कुल 14 लाख 50 हजार 174 छात्रों ने 12वीं कक्षा पास की है. बीते वर्ष 13 लाख 30 हजार 662 छात्रों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास की थी. दरअसल इस वर्ष सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 16 लाख 60 हजार 511 छात्र शामिल हुए. बीते वर्ष यह संख्या इससे लगभग 2 लाख कम थी. बीते वर्ष केवल 14 लाख, 35 हजार, 366 छात्र सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे.

CBSE Board Results 2023 Live Updates

हालांकि सीबीएसई (central board of secondary education) का कहना है कि इस वर्ष 12वीं कक्षा में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33 है जोकि को पूर्व कोविड-19 अवधि यानी 2019 के उत्तीर्ण प्रतिशत 83.40 प्रतिशत से बेहतर है.

सीबीएसई में पूरे देश के छात्रों को 16 अलग-अलग रीजन में बांटा है. इनमें 99.91 प्रतिशत के साथ जहां त्रिवेंद्रम टॉप पर है वही 98.64 फीसदी के साथ बेंगलुरु दूसरे नंबर पर, 97.40 प्रतिशत के साथ चेन्नई तीसरे नंबर पर और 93.24 प्रतिशत के साथ दिल्ली वेस्ट चौथे नंबर पर है.

पांचवे नंबर पर चंडीगढ़ 91.84 प्रतिशत, छठे स्थान पर दिल्ली ईस्ट 91.50 प्रतिशत, सातवें स्थान पर अजमेर 89.27 परसेंट, आठवें स्थान पर पुणे हैं जहां की 87.28 प्रतिशत छात्र इन परीक्षाओं में पास हुए हैं. नौवें स्थान पर पंचकूला, दसवें पर पटना, 11वीं पर भुवनेश्वर, 12वें में गुवाहाटी, 13वें स्थान पर भोपाल है.

इस सूची में सबसे निचले पायदान ऊपर उत्तर प्रदेश के दो रीजन और उत्तराखंड का देहरादून शामिल है. नोएडा इस सूची में 14वें नंबर पर देहरादून 15 नंबर पर और अंतिम पायदान पर प्रयागराज है.

सीबीएसई का कहना है कि देश के इन सभी 16 रीजन के छात्र डीजी लॉकर के जरिए अपनी मार्कशीट हासिल कर सकते हैं. यह सुविधा न केवल देश भर के छात्रों बल्कि विदेशों में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के छात्रों के लिए भी है. इन स्कूलों के छात्र डिजीलॉकर के माध्यम से अपने डिजिटल दस्तावेजों तक पहुंच सकते हैं.

स्कूल अपने पूरे स्कूल परिणाम को बोर्ड द्वारा पहले से ही सूचित उनकी आधिकारिक ईमेल आईडी पर स्वचालित रूप से प्राप्त कर रहें हैं. यह नतीजे स्कूल के डिजिलॉकर में भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. मोबाइल ऐप उमंग (एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध). परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद मार्कशीट सह सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और स्किल सर्टिफिकेट (जहां भी लागू हो) अपने स्वयं के डिजिटल अकादमिक रिपॉजिटरी परिणाम मंजूषा के माध्यम से हासिल किए जा सकते हैं. छात्र उनके प्रमाणपत्रों तक पहुंचने के लिए से मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

सीबीएसई डिजिलॉकर के माध्यम से अपने छात्रों के डिजिटल शैक्षणिक दस्तावेजों को डाउनलोड करने के लिए सीबीएसई के अकादमिक रिपॉजिटरी परिणाम मंजूषा पर भी स्कूलों को पहुंच प्रदान कर रहा है.

बोर्ड का यह भी कहना है चूंकि सीबीएसई में कोई विषय लेने की बाद्यता नहीं है, छात्र विषयों के किसी भी संयोजन को ले सकते हैं. तदनुसार, छात्रों द्वारा 40,000 से अधिक विषय संयोजनों की पेशकश की गई थी. सीबीएसई ने डेट शीट इस तरह तैयार की थी कि छात्रों को चुने हुए विषयों की परीक्षाओं के बीच पर्याप्त समय मिल सके. डेट शीट में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी की परीक्षा को जल्दी कराने की प्राथमिकता दी गई थी ताकि इन छात्रों को जेईई (मेन) और एनईईटी-यूजी की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *