सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शिकार के लिए घात लगाकर बैठे शेर अचानक गीदड़ की तरह भागते नजर आ रहे हैं. कुछ तो जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गए. आप सोच रहे होंगे कि शेर को आखिर जंगल में किसका खतरा हो सकता है? आइए हम आपको बताते हैं…
यूट्यूब पर MalaMalaGameReserve एकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है. इसमें आप देख सकते हैं कि शेरों को एक भैसा दिखाई देता है. उन्हें लगता है कि आज तो शिकार का अच्छा मौका है. वह घात लगाकर हमले की तैयारी कर लेते हैं. इसी बीच भैंसों का झुंड आ जाता है और बिना मौका दिए शेरों पर अटैक कर देता है. पहले तो शेर भिड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब उन्हें समझ में आ जाता है कि अब निपटना आसान नहीं तो भाग खड़े होते हैं. जान बचाने के लाले पड़ जाते हैं.
एक शेर को तो पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचानी पड़ती है. बीच में जब भी भैंसा उस पर हमला बोलने की कोशिश करता है तो वह गुर्राकर उसे डराना चाहता है पर डर के मारे खुद पेड़ से नहीं उतरता.
दरअसल, भैंसा ताकत में शेर से कम नहीं होता. शेर अमूमन अपने शिकार पर झुंड में हमला कर किसी भी जानवर को मारता है. वहीं भैंसे भी झुंड में रहते हैं. लेकिन जितना हम सोचते हैं कि शेर आसानी से भैंसे का शिकार कर सकता है उतना होता नहीं है. क्योंकि शेर पर कई बार भैंसा भी भारी पड़ जाता है. वीडियो देखकर आपको समझ आएगा कि जंगल का एक ही नियम है, जो सबसे ताकतवर है, जीत उसी की होती है.