दिल्ली: रविवार को दिल्ली में आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह तक एक कार को करीब दो से तीन किलोमीटर तक चलाया गया, जिसमें एक व्यक्ति वाहन के बोनट से चिपका हुआ था. पुलिस ने कहा कि कार बिहार के लोकसभा सांसद चंदन सिंह की थी और यह उनका चालक था.
शख्स चेतन ने बताया कि वह ड्राइवर का काम करता है और एक यात्री को छोड़कर वापस लौट रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि कार के चालक ने उनके वाहन को छुआ, जिसके बाद वह बाहर जाकर कार के सामने खड़े हो गए.
दूसरी ओर, कार के चालक रामचंद कुमार ने इस बात से इनकार किया कि उनकी कार ने कभी चेतन के वाहन को छुआ और कहा कि चेतन उनकी कार के “बोनट पर कूद गया”.