दिल्‍ली-एनसीआर

अरविन्द केजरीवाल अब NDMC से भी बाहर , प्रवेश वर्मा बने नए सदस्य

दिल्ली: सरकार में मंत्री और बीजेपी विधायक प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्य के रूप में शपथ ली. इसके बाद, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल, एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा, बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज समेत कई एनडीएमसी के अधिकारी और सदस्य मौजूद रहे.

दरअसल, नई दिल्ली विधानसभा सीट से जो विधायक होता है उसे एनडीएमसी का सदस्य नियुक्त किया जाता है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल एनडीएमसी के सदस्य थे. लेकिन, अरविंद केजरीवाल इस बार चुनाव हार गए. जिसके बाद आज एनडीएमसी के सदस्य के रूप में प्रवेश वर्मा को नियुक्त किया गया है.

शपथ ग्रहण के तुरंत बाद मंत्री प्रवेश वर्मा NDMC की बैठक में शामिल हुए. उन्होंने यूपी, एमपी, उत्तराखंड, महाराष्ट्र की तरह अब दिल्ली में चर्चित स्थानों, स्टेडियम और अन्य संस्थानों के नाम बदलने के संकेत दिए. प्रवेश वर्मा ने कहा कि वह एनडीएमसी की अगली बैठक में तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलने के लिए प्रस्ताव लाएंगे. एनडीएमसी की बैठक में प्रस्ताव पर चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा. यदि प्रस्ताव पारित होता है, तो जल्द ही तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदल सकता है.

गौरतलब है कि तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली के प्रमुख खेल परिसरों में से एक है, जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं. ऐसे में नाम बदलने का प्रस्ताव चर्चा का विषय बन गया है. प्रस्ताव को लेकर एनडीएमसी की अगली बैठक पर सभी की निगाहें टिकी है. बता दें कि दिल्ली चुनाव के समय प्रवेश वर्मा ने लोगों से कहा था कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *