उत्तराखंड: नगर निकाय चुनाव 2025 के तहत 23 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए आज 22 जनवरी से पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई हैं. प्रदेश के 100 नगर निकायों में चुनाव होना है, जिसमें कुल 1282 वार्ड हैं. इन निकायों में कुल 1515 मतदान केंद्र और 3394 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. निकाय चुनाव में कुल 3029,028 मतदाता हैं. जिसमें 1,562,349 पुरुष और 1,466,151 महिला मतदाताओं के साथ ही 528 अन्य मतदाता शामिल हैं. निकाय चुनाव के लिए प्रदेश भर में 16 हजार 284 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टिगत 25 हजार 800 सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
वहीं चमोली जिले से अलग-अलग मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टिंयों को आज स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से रवाना किया गया. स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, नोडल अधिकारी कार्मिक नंदन कुमार और उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश की देखरेख में पोलिंग पार्टियों को मतपेटी और मतदान सामग्री के साथ उनके मतदेय स्थलों के लिए रवाना किया. जिले की 4 नगर पालिका परिषद और 6 नगर पंचायतों के 64 वार्ड में 80 मतदेय स्थल बनाए गए हैं.
पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारियों को उचित निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर मतदान शुरू होने और प्रत्येक दो घंटे में मतदान का अपडेट निर्वाचन कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के साथ ही मतदान समाप्ति के तुरंत बाद उसी दिन सभी पोलिंग पार्टियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए. रवानगी से पूर्व ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों ने अपना मतदान किया.
गौर है कि चमोली जिले की 4 नगर पालिका परिषद और 6 नगर पंचायतों में 26,112 महिला, 28,062 पुरुष, 3 अन्य सहित कुल 54,177 मतदाता पंजीकृत हैं. जिले की सभी निकायों को 10 जोन और 18 सेक्टर में विभाजित किया गया है. चार मतदान केंद्र अति संवेदनशील और 20 मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं.
हरिद्वार जिले में 14 निकायों के चुनाव होने हैं. जिसमें दो नगर निगम, तीन नगर पालिका और 9 नगर पंचायत हैं. जिनके लिए 623 बूथ बनाए गए हैं. कुल 209 सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें से 72 बूथ संवेदनशील और 69 अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जिले को 3 सुपर जोन और 19 जोन और 49 सेक्टर में बांटा गया है. चार कंपनी पीएसी के साथ 3 हजार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. हरिद्वार नगर निगम और शिवालिक नगर पालिका के लिए भल्ला कॉलेज से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई.
डीएम कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हरिद्वार जिले में दो नगर निगम, तीन नगर पालिका और 9 नगर पंचायत में चुनाव होने हैं. संपूर्ण हरिद्वार क्षेत्र को तीन सुपर जोन में डिवाइड किया गया है. इसमें एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी लगाए गए हैं. चार कंपनी पीएसी और करीब 3 हजार से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है. कुल 69 बूथों को अतिसंवेदनशील में कैटेगरी में रखा गया है. 72 बूथ संवेदनशील कैटेगरी में रखा गया है.