उत्तराखंड: आज उत्तराखंड में नगर निकायों के चुनाव हो रहे हैं. सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो चुका है. कुल 100 नगर निकायों में आज 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है. इन 100 नगर निकायों में 11 नगर निगम हैं. 43 नगर पालिकाएं हैं. 46 नगर पंचायत चुनाव हैं. आज हो रहे मतदान के बाद 25 जनवरी को इन मतों की गणना होगी और विजेताओं की घोषणा होगी.
उत्तराखंड में आज लोग छोटी सरकार के लिए वोटिंग कर रहे हैं. नगर निकाय चुनाव को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है. राज्य के 11 नगर निगम के मेयर पद के लिए 72 प्रत्याशियों का भाग्य बैलेट बॉक्स में बंद होने जा रहा है.
89 नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए 445 प्रत्याशियों की किस्मत भी आज बैलेट बॉक्स में बंद हो रही है. सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी आज मतदाता कर रहे हैं.
उत्तराखंड नगर निकाय में कुल 3,029,028 लाख मतदाता हैं. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 66 हजार 151 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 62 हजार 349 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 528 है. देहरादून जिले में सर्वाधिक तो रुद्रप्रयाग जिले में सबसे कम है मतदाताओं की संख्या है.
देहरादून जिले के 7 निकायों में मेयर और अध्यक्ष पदों के लिए 35 प्रत्याशी मैदान में हैं. सभासद और सदस्य के लिए 780 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. हरिद्वार में 14 निकायों के लिए मेयर और अध्यक्ष पदों पर 121 उम्मीदवार मैदान में हैं. सभासद और सदस्यों के पदों के लिए 1147 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. उत्तरकाशी के 6 निकायों में अध्यक्ष पद पर 23 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं तो सदस्यों पदों पर 120 उम्मीदवार मैदान में हैं.
टिहरी गढ़वाल जिले की 10 निकायों में अध्यक्ष पद पर 34 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं तो सदस्य के पदों पर 186 प्रत्याशी मैदान में हैं. पौड़ी गढ़वाल जिले की 8 निकायों पर अध्यक्ष पद पर 27 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं तो सदस्यों के रूप में 396 प्रत्याशी मैदान में हैं. रुद्रप्रयाग जिले के 5 निकायों पर अध्यक्ष पद पर 16 प्रत्याशी मैदान में हैं तो सदस्य पदों के लिए 61 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. चमोली जिले में 10 निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 43 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं तो सदस्य का चुनाव 176 लोग लड़ रहे हैं.
निकाय चुनाव का परिणाम 25 जनवरी को घोषित होगा. लेकिन मतदान से पहले ही एक अध्यक्ष नगर पालिका परिषद और दो अध्यक्ष नगर पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसके साथ ही 14 सभासद नगर निगम, 20 सदस्य नगर पालिका परिषद और 10 सदस्य नगर पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए. यानी कुल 47 पदों के लिए पहले ही प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं.