उत्तराखंड: पहला बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज बनने जा रहा है. प्रदेश का पहला बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज लोहाघाट में बनने जा रहा है. मंगलवार को सीएम धामी ने राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस दौरान सीएम ने बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज की घोषणा की.
मंगलवार को सीएम धामी ने देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित समारोह में 37वें राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इसके साथ ही खेल मंत्री ने सीएम धामी को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का ओलंपिक संघ का ध्वज सौंपा। ध्वज राष्ट्रीय खेल सचिवालय रायपुर में स्थापित किया गया है.
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित समारोह में सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश का पहला बालिका स्पोर्ट्स कालेज चम्पावत के लोहाघाट में बनेगा. इसके लिए 500 नाली भूमि हस्तांतरण के लिए अनुमोदन मिल चुका है.
इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल अभूतपूर्व एवं गौरवशाली होगें और निश्चित रूप से यह खेल राज्य को खेल भूमि के रूप में पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित होगें।