उत्तराखंड

लंदन में उत्तराखंडी लोगों ने जीता दिल धामी का जीता दिल, सीएम ने जताया सहयोग के लिए आभार

उत्तराखंड: ग्लोबल इन्‍वेस्‍टर समिट के संबंध में लंदन में बैठक आयोजित की गई जिसमें उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर धामी ने हिस्‍सा लिया. इस मौके पर लंदन में एक रोड शो आयोजित किया गया जिसमें प्रवासी भारतीयों और वहां रह रहे उत्‍तराखंड के लोगों ने अपने पारंपरिक अंदाज में सहभागिता की. लंदन में उत्‍तराखंड के लोगों द्वारा किए गए रोड शो और सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों ने सीएम धामी का दिल जीत लिया.

बता दें आगामी दिसंबर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए बिजनेस हाउसेस को आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार का एक डेलिगेशन 25 सितंबर से 28 सितंबर तक ब्रिटेन के दौरे पर गया था. इस मौके पर उत्‍राखंडी लोगों के द्वारा ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर समिट के संबंध में लंदन में ये रोड शो आयोजित किया गया था.

सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने इनवेस्‍टर्स समिट की बैठक के दौरान लंदन में आयोजित रोड में उत्‍तराखंड के प्रवासी लोगों के सहयोग के लिए अब आभार व्‍यक्‍त किया है. सीएम ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि विदेश में रहकर भी उत्‍तराखंड के लोग अपनी संस्‍कृति को भूले नहीं हैं। सीएम ने अपनी कड़ी मेहनत से प्रवासी भाइयों ने लंदन में अपना खास मुकाम बनाया है.

सीएम ने कहा जिस अपनेपन से वहां पर लोगों ने मेरा स्‍वागत किया उसने मुझे भाव-विभोर कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लीडरशिप में विश्व के सभी देशों में रह रहे भारतीयों में गौरव की भावना बढ़ी है।सीएम ने कहा विदेश में रह रहे उत्‍तराखंड के प्रवासी भाई-बहन उत्‍तराखंड के ब्रांड एंबेसडर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *