उत्तराखंड: भाजपा लोकसभा 2024 को लेकर तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए भाजपा ने जिलाध्यक्षों और मोर्चा प्रभारियों से संवाद कर चुनाव को लेकर मंथन किया. साथ ही इस दौरान सरकार के कामकाज को लेकर फीडबैक भी लिया गया.
भाजपा हाईकमान के दिल्ली और फिर देहरादून में चुनाव की तैयारियों को लेकर किए गए मंथन के बाद अब सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मोर्चा संभाल लिया। सीएम ने इसके लिए पार्टी के जिलाध्यक्षों और मोर्चा प्रभारियों को रात्रि भोज के जरिए टटोलने की कोशिश की. इसके साथ ही संवाद कर आगे की रूपरेखा तैयार की.
भाजपा ने मिशन लोकसभा को देखते हुए सांसदों से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्तााओं की जिम्मेदारी पर फोकस करना शुरू कर दिया है. पहले दिल्ली में सांसदों की बैठक और फिर महामंत्री संगठन बीएल संतोष की देहरादून में हुई बैठक के बाद अब सीएम धामी ने सभी जिलाध्यक्षों और मोर्चा प्रभारियों की बैठक बुलाई. सूत्रों का दावा है कि सीएम ने इस दौरान जनता के बीच सरकार के कामकाज का फीडबैक लिया है.
माना जा रहा है कि इस बैठक में सभी को चुनाव के लिए जुटने को कहा गया है. जल्द ही सांसदों के रात्रि प्रवास भी शुरू हो जाएंगे. जिसको सफल बनाने की जिम्मदेारी जिलाध्यक्ष और मोर्चा प्रभारियों की होगी. इसके साथ ही सभी को बूथ स्तर तक चुनावों की तैयारियों में जुटने को कहा गया है.