उत्तराखंड: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल से उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देहरादून पहुंचेंगे.
7 अक्टूबर पहले नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे,बैठक में शामिल होने के बाद योगी आदित्यनाथ केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे. योगी आदित्यनाथ रात्रि विश्राम केदारनाथ में ही करेंगे, तो वहीं 8 अक्टूबर की सुबह केदारनाथ धाम से बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे. जहां बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद उत्तर प्रदेश के लिए योगी आदित्यनाथ रवाना होंगे.
योगी आदित्यनाथ की बद्री केदार यात्रा को लेकर बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर मंदिर समिति भी तैयारी कर रही है. उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.