उत्तराखंड: सियासत में इन दिनों पूर्व मंत्री हरक सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. बेटे के मेडिकल कॉलेज पर विजिलेंस की कार्रवाई के बाद हरक सिंह अब भाजपा के निशाने पर आ गए हैं. इस बीच पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरक सिंह रावत के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है.
हरक सिंह रावत इस बार लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट से तैयारी कर रहे हैं. जिसके लिए वे लगातार कोशिश में जुटे हैं. हालांकि इस सीट पर कांग्रेस के अंदर ही हरक सिंह रावत की पूर्व सीएम हरीश रावत से सीधा मुकाबला है। हरीश रावत भीहरिद्वार में लबे समय से सक्रिय है.
ऐसे में माना जा रहा है किहरिद्वार सीट कांग्रेस के लिए भी हॉट सीट बनी हुई है. भाजपा की बात करें तो वर्तमान सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के अलावामदन कौशिक भी दावेदार माने जा रहे हैं. इसके साथ ही हरिद्वार सीट पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी उनके समर्थक दावेदार मान रहे हैं.
त्रिवेंद्र रावत डोईवाला से विधायक रह चुके हैं. जो कि हरिद्वार लोकसभा सीट का ही हिस्सा रहा है. ऐसे में त्रिवेंद्र को भी हरिद्वार लोकसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा है. इस बीच त्रिवेंद्र रावत का हरक सिंह पर हमला कई बार सुर्खियां बटोर चुका है. त्रिवेंद्र रावत कई बारहरक सिंह पर सियासी हमला कर चुके हैं. हरक सिंह, त्रिवेंद्र सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. इस दौरान भी दोनों में कई बार अंधरूनी खींचतान देखी जा चुकी है.
अबहरक सिंह के ठिकानों पर विजिलेंस की कार्रवाई के बाद भी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया को दिए बयानों में हरक पर हमला किया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि हरक सिंह ने क्या-क्या भ्रष्ट्राचार किया इसकी जांच विजिलेंस करेगी. इसकी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए