उत्तराखंड: Operation Ajay के तहत भारत सरकार द्वारा विशेष विमान से इजरायल से भारतीय नागरिकों को भारत वापस लाया गया. आज सुबह 5.50 बजे भारतीय स्वदेश पहुंचे. जिनमें दो उत्तराखंड के नागरिक भी शामिल हैं. जो कि अब उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए हैं.
स्वदेश लौटे उत्तराखंड के आरती जोशी और आयुष मेहरा सकुशल लौट आए हैं. जिनको उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा दिल्ली में एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया. दिल्ली से दोनों अपने परिवार के साथ देहरादून के लिए रवाना हो गए और सरकार को धन्यवाद कहा.
इजरायल से दिल्ली लौटे दो उत्तराखंड नागरिकों को स्थानिक आयुक्त उत्तराखंड सरकार द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया. इसके बाद दोनों को दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन ले जाया गया. जहां खाने इत्यादि की व्यवस्था आराम करवाने के बाद सड़क मार्ग से उत्तराखंड भेज दिया गया है.
भारत सरकार ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने में जुटी है. जिसके तहत आज सुबह 5.50 बजे भारत सरकार द्वारा विशेष विमान से 212 भारतीय नागरिकों को इजराइल से दिल्ली लेकर लौट आया है. इस विमान में देशभर के जगह जगह से नागरिक सवार होकर अपने देश लौट आए हैं. इनमें उत्तराखंड के दो नागरिक भी शामिल हैं. अपने देश की धरती पर पहुंचकर दोनों नागरिकों ने अपनी सरकार को धन्यवाद कहा है.