उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री संगठन वी सतीश आज अपने तीन दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड पहुंचे हैं. इस दौरान वह सभी कैबिनेट मंत्रियों, वरिष्ठ विधायकों, पार्टी और मोर्चे पदाधिकारियों के साथ केंद्रीय और प्रादेशिक संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा कर रहे हैं.
वी सतीश का उत्तराखंड दौरा केंद्रीय सांगठनिक कार्यक्रमों और राज्य में पार्टी की गतिविधियों के समन्वय के लिए प्रवास है. वह इस दौरान सरकार के सभी कैबिनेट मंत्रियों एवं वरिष्ठ विधायकों से अलग अलग चर्चा करेंगे. उन्होंने आज पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त मोर्चों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से मुलाकात की.
जिसमे प्रमुखता युवा मोर्चा, महिला मोर्चा,ओबीसी मोर्चा, शामिल रहे. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि वी सतीश संगठन के राष्ट्रीय कार्यक्रमों का राज्य में क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे. इसी तरह प्रदेश नेतृत्व द्वारा भी स्थानीय मुद्दों एवं सामाजिक, राजनैतिक घटनाक्रमों के अनुसार संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी.
इस प्रवास का मकसद सरकार में मौजूद संगठन के प्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों से भविष्य की रणनीति को लेकर आवश्यक फीड बैक लेना और केंद्रीय नेतृत्व की अपेक्षा को लेकर मार्गदर्शन देना है. राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री संगठन वी सतीश का उत्तराखंड दौरा काफी अहम माना जा रहा है. ये दौरा ऐसे समय पर है जब पार्टी के अंदर दायित्वधारियों और मंत्रिमंडल के विस्तार की भी चर्चा तेज है.
हालांकि एक लिस्ट दायित्वों की आ चुकी है. लेकिन अभी दूसरी लिस्ट भी आनी है. जिसके लिए नवरात्र का इंतजार करना होगा. पार्टी लोकसभा चुनावों की तैयारियों के बीच किसी तरहकार्यकर्ताओं को नाराज नहीं करना चाहती. ऐसे में पार्टी हर कदम सोच समझकर उठा रही है. माना जा रहा है कि सरकार और संगठन की रिपोर्ट लेकर ही सतीश दिल्ली लौटेंगे