उत्तराखंड: सोमवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल को 27 नए युवा अधिकारी मिले हैं. सोमवार को मसूरी में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. जिसमें 27 नए युवा अधिकारी आईटीबीपी की मुख्यधारा में शामिल हो गए.
सोमवार को मसूरी में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. जिसमें आज भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल को आज 27 नए युवा अधिकारी मिल गए हैं. एक साल के कठिन प्रशिक्षण के बाद परेड में अंतिम पग भरकर ये युवा अधिकारी आईटीबीपी की मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं.
आपको बता दें कि कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 14 सहायक सेनानी, जीडी और छह महीने का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 12 सहायक सेनानी/ चिकित्सा, एक सहायक सेनानी/ वैट, तीन महिला सहायक सेनानी/ चिकित्सा, बल की मुख्य धारा में शामिल हुए हैं. आईटीबीपी की मुख्यधारा में शामिल होने पर युवा खुशी से झूम उठे.
आईटीबीपी की मुख्यधारा में शामिल होने वाले 27 नए ऑफिसर्स में सबसे ज्यादा चार राजस्थान से, महाराष्ट्र से तीन, झारखंड, केरल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश से दो-दो प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़, दिल्ली, हिमाचल, तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश, बिहार, तेलगांना, कर्नाटक, लेह लद्दाख, एवं असम से एक-एक प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं.