उत्तराखंड: रुड़की में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित होने वाले अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में सोमवार को हरिद्वार से रुड़की पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर रुड़की में चलने वाले अवैध अस्पतालों में छापेमारी की. इस दौरान दो अस्पतालों में अनियमितता पाए जाने पर उन्हें सील कर दिया.
रुड़की पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रशासन के साथ मिलकर बिना पंजीकरण के संचालित होने वाले अस्पतालों में छापा मारा.
छापेमारी के दौरान अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया. कुछ अस्पताल प्रबंधक अपने-अपने अस्पतालों में ताला लगा कर मौके से रफूचक्कर हो गए.
एसीएमओ हरिद्वार डॉक्टर अनिल वर्मा ने बताया कि पिछले लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि रुड़की क्षेत्र में अवैध रूप से अस्पताल चल रहे है. जिसे लेकर आज क्षेत्र में ऐसे अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाया गया.
छापेमारी के दौरान जनजीवन हॉस्पिटल और Medwin Hospital पर जब स्वास्थय विभाग की टीम पहुंची तो कई अनियमितता पाई गई.