उत्तराखंड

पहले जागेश्वर धाम जाएंगे पीएम मोदी, फिर पिथौरागढ़ में ITBP जवानों से मुलाकात के साथ ही करेंगे जनसभा

उत्तराखंड: पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. पिथौरागढ़ में पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियों में बीजेपी जुटी हुई है. पीएम मोदी 12 अक्तूबर को पहले अल्मोड़ा जाएंगे। वहां जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी पिथौरागढ़ जाएंगे.

12 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले अल्मोड़ा मे जागेश्वर धाम के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। जिसके बाद वो पिथऔरागढ़ जाएंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर जागेश्वर धाम में भी तैयारियां चल रही है. प्रशासन पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर के लैंड होने के लिए हैली पैड के लिए जगह का चयन करलिया है.

जागेश्वर धाम के दर्शन के बाद पीएम मोदी पिथौरागढ़ में सीमांत क्षेत्र जोलिकांग जाएंगे. जहां वो आईटीबीपी चौकी में जवानों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके उत्पाद को देखेंगे और उनसे चर्चा भी करेंगे. इसके साथ ही वो आदि कैलाश के भी दर्शन करेंगे.

पीएम मोदी पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने पीएम के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बता दें कि जनसभा के बाद पीएम मोदी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे और फिर चंपावत जिले के मायावती आश्रम जाएंगे. यहां पीएम रात्रि विश्राम करेंगे. अगली सुबह 13 अक्टूबर को पीएम दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *