उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने तीन दिवसीय दौरे पर चुनावी राज्यों में भाजपा के पक्ष में प्रचार प्रसार में जुटे हैं. सीएम धामी ने पहले मध्य प्रदेश और अब राजस्थान में जमकर प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. इस बीच धामी की धमक मध्य प्रदेश में भी नजर आई. जहां रोड शो के दौरान सीएम धामी पर बुलडोजर से पुष्प वर्षा हुई है. जिसके लिए धामी ने एमपी की जनता का भव्य स्वागत के लिए आभार जताया है.
बुलडोजर बाबा के नाम से फेमस यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद अब सीएम धामी का उत्तराखंड में अवैध तरीके से बनाए गए अतिक्रमणों पर बुलडोजर गरज रहा है. जिसके बाद से धामी के फैसलों और उनके सख्त कदमों से हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. इसी का नतीजा है कि उनके ऐसे कदमों के पूरे देश में चर्चे हैं. इस बीच सीएम धामी का एमपी में बुलडोजर से पुष्पवर्षा हुई है. जिसे धामी के उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ की गई बुलडोजर कार्रवाई के बाद से जोड़ा जा रहा है.
चुनाव प्रचार के बीच मध्य प्रदेश पहुंचे सीएम धामी का खुरई विधानसभा में भव्य स्वागत हुआ. जिससे सीएम भी गदगद नजर आए. सीएम धामी ने इसके लिए जनता का आभार भी जताया है. रोड शो में सीएम धामी के साथ मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। शिवराज ने भी धामी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि धामी ने देवभूमि की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल दी है.
सीएम धामी ने अपने संबोधन में शिवराज सरकार की जमकर तारीफ की और इंडिया गठबंधन पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने सनातन को लेकर दिए गए बयानों की कड़ी निंदा की और ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जनता से अपील की. धामी ने कहा कि उत्तराखंड में जल्द ही समान नागरिक संहिता को लागू कर दिया जाएगा. जिसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि एमपी में भी सरकार आने पर भाजपा इस तरफ कदम उठाएगी. धामी ने उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून और नकल विरोधी कानून को सख्ती से लागू करने की बात की और कहा कि उन्होंने इन कानूनों को लागू कर मिसाल पेश की है