उत्तराखंड

एक माह में बंद होगी चारधाम यात्रा , जानिए कपाट बंद होने की तिथि

उत्तराखंड: मौसम ने फिर से करवट ली है. रविवार को केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. वही बद्रीनाथ धाम की चोटियों पर भी रविवार दोपहर करीब 2 बजे हुई बर्फबारी ने मौसम की ठंडक बढ़ा बाद दी है. प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी सुबह से बारिश और हल्की बूंदाबांदी होने की वजह से ठंडक बढ़ गई है. बढ़ती ठंडक के बीच उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के कपाट भी शीतकाल के लिए अगले एक माह में बंद हो जायेगे.

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा 2023 के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की तारीख और मुहूर्त तय हो गया है. गंगोत्री धाम के कपाट 14 नवंबर को अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 11:45 बजे बंद होंगे. यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज पर्व पर 15 नवंबर को बंद होंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने की तिथि और मुहूर्त विजयादशमी पर्व पर 24 अक्टूबर को बताया जाएगा.

गंगोत्री धाम के कपाट बंद करने का मुहूर्त तय कर लिया गया है। धाम के कपाट 14 नवंबर को अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 11:45 बजे बंद किए जाएंगे. इसके बाद मां गंगा की उत्सव डोली यात्रा शीतकालीन प्रवास स्थल मुखीमठ (मुखवा) के लिए प्रस्थान करेगी.

यमुनोत्री व केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज पर्व पर 15 नवंबर को बंद होंगे. कपाट बंद करने के मुहूर्त अभी तय नहीं हुए हैं. वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने की तिथि एवं मुहूर्त विजयादशमी पर्व पर 24 अक्टूबर तय होंगे.

बता दें कि उत्तराखंड के चार धामों बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हुई थी. उत्तराखंड सरकार के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 4 जून तक 40 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. सरकार के मुताबिक 4 जून तक सबसे ज्यादा 7.13 लाख तीर्थयात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन किए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *