उत्तराखंड: फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी आज पूर्वाह्न 11.30 बजे बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंची. जहां पहुंच कर उन्होंने श्री बदरीनाथ नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इससे पहले फिल्म अभिनेत्री ने आज प्रात: भगवान केदारनाथ के दर्शन भी किए थे. इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया तथा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया. इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे.
शुक्रवार सुबह अभिनेत्री रानी मुखर्जी के केदारनाथ धाम पहुंचते ही उनके प्रशंसकों की यहां भीड़ लग गई. हर कोई रानी के साथ फोटो खींचवाने के लिए उत्सुक रहा. रानी ने बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना मंदिर में की और इसके बाद कुछ समय मंदिर परिसर में बिताया. इन दिनों केदारनाथ धाम में वीआईपी का आना जाना लगा हुआ है.
दो दिन पहले ही क्रिकेटर सुरेश रैना भी बाबा केदार का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. इसके बाद उद्योगपति मुकेश अंबानी केदारनाथ धाम पहुंचे. इसके साथ ही बता दें कि पिछले कुछ दिनों में यहां कई वीवीआईपी लोगों का आना हो चुका है. यात्रा के शुरुआती दिनों में जहां अभिनेता अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कंगना रनौत बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे थे तो वहीं पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना और क्रिकेटर सुरेश रैना भी यहां बाबा के दर्शन और आशीर्वाद के लिए यहां आ चुके हैं.