उत्तराखंड: लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बिगुल फूंक दिया है. उत्तराखंड में चुनावों की तैयारियों को लेकर पार्टी एक्टिव मोड में नजर आ रही है. बीजेपी ने अपनी हारी हुई विधानसभा सीटों पर भी कमल खिलाने की तैयारी कर ली है.
भारतीय जनता पार्टी ने बीजेपी ने बिगुल फूंक दिया है. पार्टी ने कांग्रेसमुक्त उत्तराखंड लक्ष्य रखा है और इसी लक्ष्य को पाने के लिए बीजेपी हारी हुई विधानसभा सीटों पर भी कमल खिलाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए बीजेपी ने अपने सांसदों को इसकी जिम्मेदारी भी सौंप दी है.
बीजेपी प्रदेश में 23 विधानसभा सीटों पर हारी थी. इन हारी हुई सीटों पर कमल खिलाने की जिम्मेदारी पार्टी ने राज्य के पांच लोकसभा और तीन राज्यसभा सांसदों सौंपी है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने 75 फीसदी मतों की प्राप्ति के साथ ही कांग्रेसमुक्त उत्तराखंड का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रदेश के अपने सभी सांसदों को चुनावी दृष्टि से कमजोर विधानसभा सीटों में जाने को कहा है. विधानसभा क्षेत्रों में संगठन और जनसहभागिता वाले कार्यक्रमों में सभी सांसद पार्टी शामिल होंगे.
बीजेपी ने सांसदों को समर्थन बढ़ाने की जिम्मेदारी दी है. सभी सांसद सांसद ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि प्रवास करेंगे। इसके साथ ही टिफिन बैठकों का भी आयोजन किया जाएगा. जनता के साथ समन्वय वाले कार्यक्रमों में सांसद ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग करेंगे. इस दौरान वे लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करेंगे.