उत्तराखंड: धामी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए चारधाम यात्रा मार्ग पर अनुपयोगी हो चुके पुराने पुलों को पर्यटक सुविधाओं के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इन पुलों पर रेस्टोरेंट, पार्किंग और शौचालय बनाने की मंजूरी दी है. कैबिनेट ने पहले चरण में टिहरी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में तीन पुलों पर रेस्टोरेंट, पार्किंग और शौचालय बनाने की मंजूरी दी है. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के माध्यम से इन पुलों को पर्यटक सुविधाओं के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
जिससे चारधाम यात्रा पर आने वाले पर्यटकों को भी सफर करते समय सड़क किनारे कुछ देर रुकने के लिए उचित स्थान मिल सके. इससे जहां यात्रियों को सुविधा मिलेगी. साथ ही राज्य को राजस्व प्राप्त होगा. धामी सरकार चार धाम यात्रा मार्गों पर सुविधाएं विकसित करने में जुटी है. तीर्थाटन के साथ ही सरकार पर्यटन को भी फोकस करते हुए जरुरी सुविधाएं विकसित करने की कोशिश में लगी है.
इसके लिए चार धाम मार्गों पर नए प्रयोग भी किए जा रहे हैं. ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग के पुराने पुलों का इस्तेमाल करने का ये प्रयोग अनोखी पहल मानी जा रही है. जिसका भविष्य में फायदा होना तय माना जा रहा है.
जिस तरह से हर साल चार धाम यात्रा मेंश्रद्धालुओं का रिकॉर्ड टूट रहा है. इस बार 50 लाख श्रद्धालुओं का आंकड़े का रिकॉर्ड पार कर चुका है. जिसको देखते हुए सरकार चार धाम यात्रा मार्गों पर सुविधाएं विकसित करने की दिशा में काम कर रही है. इससे एक साथ कई फायदे होंगे. एक तरफ सरकार को राजस्व मिलेगा. दूुसरी तरफ पर्यटकोंं को कुछ नया देखने को मिलेगा. इन पुलों पर व्यू और सुविधाएं जुड़ने से पर्यटकों को भी नया अनुभव होगा.