उत्तराखंड: बागेश्वर उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को मतदान होना है. उपचुनाव के चलते उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर दौरे पर हैं. रविवार सुबह सीएम धामी भौन खोला गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.
इस दौरान सीएम धामी ने ग्रामीणों से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया. इस बीच सीएम धामी ने गांव के दो बच्चों को अपनी गोद में बैठाकर खूब दुलार किया. तो वहीं, सीएम धामी के साथ युवाओं ने फोटो भी खींचवाई.
सीएम धामी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, आज गरुड़ क्षेत्र के भौन खोला गांव में स्थानीय लोगों से मिलकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया. इस दौरान ग्रामवासियों से उनकी समस्याएं भी सुनी.
सीएम धामी ने आगे लिखा कि ग्रामीणों की समस्याओं का अतिशीघ्र निराकरण हेतु आश्वासन दिया। गरुड़ क्षेत्र की जनता के अंदर सरकार के कामकाज के प्रति दिखे संतोष के भाव से यह स्पष्ट है कि देवतुल्य जनता ने इस उपचुनाव में भाजपा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का मन बना लिया है.