उत्तराखंड: शनिवार को देहरादून स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे अमित शाह ने धामी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि राज्य में धामी सरकार बेहतर कार्य कर रही है. इसके साथ अमित शाह ने साफ किया कि संगठन को चुनावी तैयारियों के लिए और कड़ी मेहनत करनी होगी.
पार्टी मुख्यालय में आयोजित मीडिया एवं सोशल मीडिया के साथ बैठक में अमित शाह ने कहा कि केंद्र के साथ ही राज्य की धामी सरकार बेहतर कार्य कर रही है. सांगठनिक प्रयास से निश्चित रूप से जनता तीसरी बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार कमान सौंपने जा रही है. राज्य की पांचों सीट पर भाजपा रिकार्ड मतों से परचम लहरायेगी.
अमित शाह ने बैठक में सभी पार्टी पदाधिकारियों से राज्य एवं केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक विस्तृत जानकारी के साथ पहुंचाने को कहा.
शाह ने सोशल मीडिया एवं अन्य जनसंचार माध्यमों से केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजना जनता तक पहुंचाकर देश में सकारात्मक और उत्साहपूर्ण माहौल को और अधिक प्रभावी तरीके से स्थापित करने पर बल दिया.
अमित शाह ने कहा सभी कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करनी होगी। जिससे राज्य की सभी पांचों लोकसभा सीटों को जीतकर प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार देश की बागडोर सौंपे.