उत्तराखंड: दिसंबर महीने में होने जा रही इन्वेस्टर समिट को लेकर सरकार की तैयारियां जोरों पर हैं. इसके लिए देश के साथ ही विदेशों में भी सीएम धामी रोड शो कर रहे हैं. अब सीएम धामी 16 अक्टूबर को दुबई के लिए रवाना होंगे. इस बार उनके साथ शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी जाएंगे.
इन्वेस्टर समिट को लेकर सरकार तैयारियां करने में जुटी हुई है। निवेशकों को आर्कषित करने के लिए सीएम धामी देश के साथ ही विदेशों मे रोड शो कर रहे हैं. लंदन दौरे के बाद अब सीएम धामी दुबई के लिए रवाना होंगे. इस बार उनके साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के साथ कई अधिकारी दुबई के लिए रवाना होंगे.
17 अक्टूबर को दुबई में बड़े औद्योगिक घरानों से वन टू वन निवेश को लेकर बातचीत की जाएगी. इसके साथ ही शाम को रोड शो का भी आयोजन किया जाएगा. जबकि 18 अक्टूबर को अबूधाबी में इसी तरह निवेशकों के साथ उत्तराखंड में निवेश को लेकर बातचीत की जाएगी.
शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड में अगर कोई विदेश की यूनिवर्सिटी कैंपस खोलना चाहती है या स्कूल खोलना चाहते हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं तो उसको लेकर निवेशकों से बातचीत की जाएगी. ताकि उत्तराखंड में उद्योगपति निवेश कर सके.