उत्तराखंड

अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस 7 व 8 अक्टूबर को देहरादून में होगा आयोजन, अमित शाह करेंगे उद्घाटन

उत्तराखंड: 49वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस (AIPSC) का आयोजन सात और आठ अक्टूबर को देहरादून में होगा. अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम धामी भी मौजूद रहेंगे.

12 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद उत्तराखंड में अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस का आयोजन हो रहा है. जिसकी थीम पुलिसिंग इन अमृत काल है. जो कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था पुलिस विकास एवं अनुसंधान ब्यूरो के तत्वावधान में इसे आयोजित कराया जा रहा है. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी अतिविशिष्ट सम्मानित अतिथि होंगे.

कार्यक्रम में पूरे देशभर से पुलिस अधिकारी, शिक्षाविद, शोधकर्ता, न्यायविद, विज्ञान विशेषज्ञ समेत कई विशिष्टजन उपस्थित होंगे. अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस का उद्घाटन 7 अक्टूबर को एफआरआई में आयोजित किया जाएगा. 49वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस के दौरान एक टेक्निकल एग्जीबिशन का भी आयोजन किया जाएगा. एग्जीबिशन में बेहतर पुलिसिंग के लिए विभिन्न नवीनतम उपकरण प्रदर्शित किए जांएगे. एग्जीबिशन देखने के लिए देहरादून के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजों के छात्रों को भी आमंत्रित किया जा रहा है.

इसका उद्देश्य पुलिस कार्य क्षेत्र में नई सोच एवं समन्वय को प्रोत्साहित करते हुए पुलिस के लिए सामयिक हित के विभिन्न मुद्दों पर एक नया दृष्टिकोण विकसित करना और पुलिस अधिकारियों, सामाजिक वैज्ञानिक, फोरेंसिक वैज्ञानिक, तकनीकी विशेषज्ञों एवं विषय विशेषज्ञों के आज की महत्वपूर्ण पुलिस चुनौतियों के कारगर समाधान विकसित करना भी है. बीते साल अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस भोपाल में आयोजित हुआ था. इससे पूर्व, 41वें AIPSC का आयोजन जून 2011 में एफआरआई में ही आयोजित हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *