उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने तीन दिवसीय लंदन दौरे से वापस आ गए हैं. भारत वापसी के बाद सीएम धामी दिल्ली में प्रेस कांन्फ्रेंस कर रहे हैं. जिसमें सीएम धामी ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम धामी ने कहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में अप्रवासी उत्तराखंडी सेल का निर्माण किया जाएगा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने तीन दिवसीय लंदन दौरे से वापस भारत लौट आए हैं. जिसके बाद सीएम धामी ने ऐलान किया है कि प्रदेश में अप्रवासी उत्तराखंडी सेल का निर्माण किया जाएगा. सीएम धामी ने कहा कि इस से अप्रवासियों से समन्वय स्थापित किया जाएगा. सिंगल विंडो सिस्टम के तहत उत्तराखंड में काम करने के लिए सभी के लिए रास्ते खुलेंगे.
सीएम धामी ने बताया कि कई लोग उन्हें उत्तराखंड में निवेश करने के लिए प्रस्ताव दे रहे हैं. जिसमें से सबसे ज्यादा पर्यटन के क्षेत्र में प्रस्ताव दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही कैंसर के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र और शिक्षा के क्षेत्र के संबंध में प्रस्ताव आ रहे हैं.
सीएम धामी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि उत्तराखंड की संस्कृति जो कि अतिथि देवो भवः की है उसी के आधार पर लोगों को उत्तराखंड हर चीज खानपान, संस्कृति आदि में दिखे. सीएम धामी ने बताया कि ऐसे प्रवासी भारतीयों के उन्हें प्रस्ताव ज्यादा मिले हैं जिनके पहले से ही यहां कारोबार चल रहे हैं और वो अपने कारोबार का विस्तार करना चाहते हैं.