उत्तराखंड: पिछले 11 दिनों से उत्तरकाशी के सिल्कयारा में टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ऐसे में अब अंदर फंसे मजदूरों के जल्द बाहर निकलने की उम्मीद नजर आ रही है.
टनल के एंट्री प्वाइंट से ऑगर मशीन करीब 93 मीटर तक 800 mm का पाइप ड्रिल किया जा चुका है. जिसके बाद अब लगभग 25-30 मीटर की ड्रिलिंग करना बाकी है. ऐसे में आज शाम तक या फिर कल तक ड्रिलिंग पूरी होने की उम्मीद जताई है. जिसके बाद मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा.
मौके पर मिली जानकारी के अनुसार सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों का कल सुबह तक सकुशल रेस्क्यू हो सकता है. टनल में हुए बड़े लैंडस्लाइड के कारण पिछले 11 दिनों से 41 श्रमिक टनल के अंदर फंसे हुए हैं लगातार तमाम तकनीकी विशेषज्ञों की टीम और एजेंसियां मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर बचाव कार्य कर रही है.
साथ ही केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के तमाम अधिकारी मौके पर रेस्क्यू कार्य पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार अपडेट दे रहे हैं. पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने बताया कि 800 mm के 39 मीटर पाइप टनल के अंदर ड्रिल किया जा चुके हैं. इधर, दो और एम्बुलेंस सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंच गई हैं.