उत्तर प्रदेश में भी The Kerala Story मूवी टैक्स फ्री होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मूवी को टैक्स फ्री करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम योगी अपनी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखेंगे. मुख्यमंत्री अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ 12 मई को लखनऊ में ‘The Kerala Story’ फिल्म देखेंगे.
इससे पहले मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार ने द केरल स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था. अब योगी सरकार ने भी ऐसा ही फैसला किया है. हालांकि, फिल्म को लेकर विवाद भी हो रहा है. उधऱ, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में इस फिल्म को दिखाने पर रोक लगा दी गई है. पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने भी फिल्म को बैन कर दिया है. इससे पहले, तमिलनाडु में फिल्म के शो कैंसिल कर दिए गए थे.
फिल्म पर बैन के ममता बनर्जी के ऐलान के बाद बंगाल में भाजपा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ट्वीट किया कि आश्चर्य की कोई बात नहीं, यही उनसे अपेक्षा थी. यह सच्ची कहानियों पर आधारित फिल्म है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे कट्टरपंथी हिदू लड़कियों को लव-जिहाद में फंसाते हैं और बाद में आकंती संगठन आईएस के पास भेजते हैं.