ग्रेटर नोएडा: 137 पारस टियारा सोसाइटी में लिफ्ट गिरने से हुई महिला की मौत की जांच में तेजी आ गई है. सोमवार को उप विद्युत सुरक्षा टीम गाजियाबाद रीज़न ने सोसाइटी में पुलिस की मौजूदगी में लिफ्ट का तकनीकी निरीक्षण किया. सोसाइटी का निरीक्षण कर टीम ने रिपोर्ट तैयार की टीम को लिफ्ट संबंधी कई खामियां नजर आने की बात कही जा रही है.
पारस टियारा सोसाइटी में लिफ्ट गिरने से बुजुर्ग महिला सुशीला देवी की मौत हो गई थी. महिला की मौत के बाद सोसायटी निवासियों ने काफी समय तक हंगामा किया था और सोसायटी वासियों ने सोसाइटी के स्ट्रक्चरल ऑडिट की भी मांग की थी. सोसायटी के लोगों का आरोप था कि सोसाइटी में लिफ्ट हादसे इससे पहले भी हो चुके हैं. साथ ही निवासियों ने प्राधिकरण से सोसाइटी लिफ्टो की व्यवस्थाओं को भी जांचने व सोसाइटी का स्ट्रचर ऑडिट कराने की बात कही थी.
सोसायटी में सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में उप विद्युत सुरक्षा टीम सर्वे करने पहुंची. विद्युत सुरक्षा टीम ने सोसायटी के लोगों से बात की और सोसाइटी में लिफ्ट का जायजा भी लिया.बताया जा रहा है की टीम को कई तरह की खामियां मिलीं है. जिन्हें टीम ने अपनी रिपोर्ट में दर्ज भी किया. विद्युत सुरक्षा टीम काफी समय तक सोसाइटी में रही. अभी रिपोर्ट का पूरी तरह तैयार होना बाकी है.