लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब अहमदाबाद की तर्ज पर उल्टी दिशा में गाड़ी चलाने पर गाड़ी का पहिया पंचर हो जाएगा. लखनऊ प्रशासन इसके लिए खास प्रकार के बनें ब्रेकर ट्रॉयल के तौर पर शहर के दो मुख्य मार्ग व फ्लाई ओवर पर लगा रहा है.
लखनऊ ट्रैफिक पुलिस को इस प्रकार के बनें ख़ास ब्रेकर लगाने का सुझाव प्रदेश के एक वरिष्ठ नागरिक ने दिया था. जेसीपी कानून व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल व डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव को वरिष्ठ नागरिक का यह सुझाव पसन्द आया और इन्हें लगाने का निर्णय लिया गया. इस प्रकार के बनें ब्रेकर का ट्रायल कुछ समय पहले एक कम्पनी की ओर से लखनऊ पुलिस को इसका ट्रॉयल भी दिया जा चुका है.
24, अगस्त को लखनऊ में नो पार्किंग अभियान का एक महीना पूरा होने जा रहा है. लखनऊ ट्रैफिक पुलिस द्वारा इसी दिन दो स्थानों को चिह्नित कर ट्रॉयल के तौर पर ब्रेकर लगवाने पर विचार किया जा रहा है. लखनऊ ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर यह प्रयोग सफल रहा तो इसको दूसरी जगहों पर भी लगाने पर विचार किया जा सकता है. जिससे रोड़ पर वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से हो सकेगा