उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद: एडवोकेट दर्शनानंद गौड़ मानद डॉक्टरेट उपाधी से सम्मानित

सुशील कुमार शर्मा

गाजियाबाद : सर्वोच्च न्यायालय मध्यस्थता केन्द्र में मीडियेटर तथा सर्वोच्च न्यायालय बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के दो बार सदस्य रहे गाजियाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दर्शनानंद गौड़ को नई दिल्ली के लाजपत नगर स्थित लाजपत भवन के आडिटोरियम में विधि के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों को दृष्टिगत रखते हुए “डाक्ट्रेट आफ विधि” की मानद उपाधि एक गरिमामय शानदार समारोह में प्रदान की गई.

इस समारोह में डॉ. दर्शनानंद गौड के अतिरिक्त सोनीपत के जनपद न्यायाधीश शैलेन्द्र सिंह तथा दिल्ली उच्च न्यायालय,बार एसोसिएशन के महामंत्री संदीप शर्मा तथा हरियाणा- पंजाब उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाधिवक्ता अरूण भारद्वाज तथा दिल्ली विधानसभा के सदस्य एवं नईदिल्ली बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मदन लाल एवं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित देश के 12 नागरिकों को डाक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *