ग्रेटर नोएडा: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ महेश शर्मा ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में जाकर जन संपर्क अभियान का शुभारंभ किया. अभियान के दौरान डॉ महेश शर्मा ने सोसायटी के लोगों से संपर्क कर सबसे पहले सोसायटी के लोगों की समस्याओं को सुना व उन समस्याओ का जल्द से जल्द समाधान का भरोसा दिया.
जन संपर्क अभियान के दौरान डॉ महेश शर्मा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इरोज सम्पूर्णम सोसायटी में पहुंच कर सोसायटी के लोगों से संपर्क किया व डॉ महेश शर्मा ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हुए विकास के कार्यों व प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के किए कार्यों व भविष्य में होने वाले विकास के कार्यों से सोसाइटी के लोगों को अवगत कराया.
डॉ महेश शर्मा ने सोसायटी के होनहार 10th और 12th के स्टूडेंट्स, टीचर्स, डॉक्टर और समाज सेवकों को भी सम्मानित किया व सोसाइटी में तीज़ पर्व पर सोसायटी महिलाओं को बधाई व शुभकामनाएं दी.
डॉ महेश शर्मा का जन संपर्क अभियान कल इस प्रकार रहा कार्यक्रम.