उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी के पलिया में शारदा नदी के चैनलाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखीमपुर खीरी के पलिया में शारदा नदी के चैनलाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने मोटरबोट पर सवार होकर बाढ़ से बचाव के लिए कराए जा रहे कार्यों को बारीकी से देखा. अफसरों से चैनलाइजेशन कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल भी रहीं. निरीक्षण के बाद सीएम योगी जनसभा स्थल पर पहुंचे.

पलियाकलां में शारदा नदी में सिल्ट की वजह से हर साल बाढ़ और कटान की मार क्षेत्रवासी झेलते हें. इसी को लेकर पिछले दिनों शारदा नदी के ड्रेजिंग और चैनलाइजेशन के कार्य को शासन ने मंजूरी दी थी. यहां कुल 22 करोड़ रुपये की लागत से चैनलाइजेशन कार्य हो रहा है. पलिया शारदा पुल से सात किमी तक नदी में ड्रेजिंग का कार्य कराया जा रहा है. बीती तीन अप्रैल को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पलिया पहुंचकर ड्रेजिंग के कार्य का शुभारंभ कराया था. चैनलाइजेशन कार्य के बाद इलाके को बाढ़ से मुक्ति मिलेगी.

पलियाकलां में शारदा नदी में सिल्ट की वजह से हर साल बाढ़ और कटान की मार क्षेत्रवासी झेलते हें. इसी को लेकर पिछले दिनों शारदा नदी के ड्रेजिंग और चैनलाइजेशन के कार्य को शासन ने मंजूरी दी थी. यहां कुल 22 करोड़ रुपये की लागत से चैनलाइजेशन कार्य हो रहा है. पलिया शारदा पुल से सात किमी तक नदी में ड्रेजिंग का कार्य कराया जा रहा है. बीती तीन अप्रैल को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पलिया पहुंचकर ड्रेजिंग के कार्य का शुभारंभ कराया था. चैनलाइजेशन कार्य के बाद इलाके को बाढ़ से मुक्ति मिलेगी.

लखीमपुर खीरी में दुधवा नेशनल पार्क भी है. यहां पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए एक एयरपोर्ट होना चाहिए. इसके लिए भी जमीन का निरीक्षण किया जाएगा. इससे पर्यटन को लाभ मिलेगा. पिछली बार जब मैं अमन गिरी के आमंत्रण पर आया था. तब गोला गोकर्णनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *