महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र विधान परिषद की सदस्य मनीषा कायंदे ने उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ दिया है. वे आज शाम पांच बजे शिवसेना में शामिल होंगी. शिंदे की पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. यह घटनाक्रम उस दिन हुआ, जब शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे मुंबई में अपने दल के कार्यकर्ताओं के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं. शिवसेना के नेताओं ने कायंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि संगठन में सब कुछ मिलने के बावजूद उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया.
आपको बता दें कि पार्टी के उपनेता और पूर्व विधायक शिशिर शिंदे ने एक दिन पहले शनिवार को अचानक से शिवसेना से रिजाइन दे दिया था. उन्होंने उद्धव ठाकरे को भेजे इस्तीफे पत्र में कहा कि उनका 4 साल शिवसेना में बर्बाद हो गया. वे एक साल से उपनेता के पद पर हैं, लेकिन उन्हें अबतक कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली है. साथ ही पिछले 6 माह में उद्धव उनसे नहीं मिले.
उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने रविवार को एमएलसी मनीषा कयांदे को पार्टी से बर्खास्त कर दिया. पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में उन पर ये कार्रवाई की गई है. उसके बाद उन्होंने उद्धव ठाकरे की पार्टी से इस्तीफा दे दिया और आज ही देर शाम शिंदे गुट ज्वाइन कर लिया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ही पार्टी की सदस्यता दिलाई है. दो दिन में उद्धव ठाकरे की शिवसेना को यह दूसरा झटका लगा है.
एकनाथ शिंदे गुट के बगावत के बाद उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई और खुद मुख्यमंत्री बन गए. इसके बाद चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका देते हुए शिवसेना और पार्टी सिंबल एकनाथ शिंदे को सौंप दिया था.