देश: श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के निर्माणाधीन टनल की छत का कुछ हिस्सा ढहने की घटना के तीन दीन बाद इसमें फंसे हुए 8 लोगों की बचने की संभावना बहुत कम दिख रही है. हालांकि उन तक पहुंचने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.
#WATCH | Nagarkurnool, Telangana | Visuals from Srisailam Left Bank Canal (SLBC) tunnel where rescue operation is underway to rescue the workers trapped inside the tunnel after a portion of the tunnel collapsed on 22nd February.
(Source: Rescue Teams) pic.twitter.com/G1yzIw8gFO
— ANI (@ANI) February 25, 2025
तेलंगाना के टनल हादसे में फंसे लोगों को बचाने के लिए देश के लिए अब उत्तराखंड के सिलक्यारा बेंड बरकोट सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने वाले रैट माइनर्स की टीम को इस अभियान में लगाया गया है. वहीं, सेना, नौसेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों के अथक प्रयासों के बावजूद बचाव अभियान में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. बचाव दल का दुर्घटना स्थल तक पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा है.
बता दें कि शनिवार की सुबह तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) परियोजना में सुरंग का एक हिस्सा अचानक ढह गया. इस दौरान वहां काम करने वाले कई मजदूरों को बचा लिया गया जबकि 8 मजदूर इसमें फंस गए. पीटीआई के अनुसार सेना, नौसेना, सिंगरेनी कोलियरीज और अन्य एजेंसियों के 584 कुशल कर्मियों की टीम ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीमों के साथ मिलकर सात बार सुरंग का निरीक्षण किया.
उन्होंने बताया कि लोहे की छड़ को काटने के लिए गैस कटर लगातार काम कर रहे हैं. सुरंग के अंदर मौजूद लोगों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों को भी बुलाया गया. हालांकि, पानी की मौजूदगी के कारण वे आगे नहीं बढ़ पाए.