सुशील कुमार शर्मा
अजमेर(राजस्थान) : आना सागर झील , अजमेर (राजस्थान) में अब पर्यटक ले सकेंगे डबल स्टोरी क्रूज का मजा. गत दिवस विथिवत उदघाटन के बाद यह डबल स्टोरी क्रूज प्रारम्भ हो गया. इस क्रूज में 300 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था है. ग्राउंड फ्लोर व फर्स्ट फ्लोर पर 150-150 व्यक्ति बैठ सकते हैं और शानदार अल्पाहार का आनंद उठा सकते हैं. क्रूज का किराया मात्र ₹300 रुपए है. क्रूज के अंदर खाद्य सामग्री भी खरीद सकेंगे.
गोवा की बोट क्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बने इस क्रूज को 67 लाख रुपये सालाना ठेके पर दिया गया है. क्रूज का ठेका अजमेर नगर निगम, गीता मार्बल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इस क्रूज का संचालन सालाना के आधार किया जाएगा. जिसमें हर साल 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रावधान है. इस क्रूज के निर्माण में लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसमें प्रति व्यक्ति 300 रुपये शुल्क लेने का निर्णय लिया गया है.