देश

एयरबस से 250, बोइंग से 290 विमान खरीदेगी एयर इंडिया, बोइंग से क्या हुआ सौदा?

Air India will buy 450 aircraft from Airbus and Boeing, Airbus A350s, 20 Boeing 787s, Boeing 777-9s, Airbus A320/321 Neos, Boeing 737 MAX single-aisle aircraft

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से न्यू एयर इंडिया-एयरबस साझेदारी के शुभारंभ में शामिल हुए. इस दौरान टाटा संस के चेयरमैन ने कहा कि हमने एयरबस के साथ खास रिश्ता बनाया है. मुझे यह एलान करते हुए खुशी हो रही है कि हमने एयरबस से 250 एयरक्राफ्ट खरीदने को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

इस बीच खबर यह भी है कि एयर इंडिया बोइंग से भी 220 विमान खरीदेगी. व्हाइट हाउस की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एयर इंडिया के लिए $34 बिलियन की सूची मूल्य के साथ 220 बोइंग BA.N हवाई जहाज खरीदने के लिए एक ‘ऐतिहासिक समझौते’ की सराहना की.

एयर इंडिया 34 अरब डॉलर में 220 विमान खरीदेगी. इसके अलावा 70 और विमान खरीदने का विकल्प भी रखा गया है. इससे कुल सौदा 45.9 अरब डॉलर के करीब पहुंचेगा. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बात की और इस ऐतिहासिक समझौते पर चर्चा की.

टाटा समूह के प्रमुख ने कही यह बात
टाटा समूह के प्रमुख एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया, एयरबस कंपनी से 250 विमान खरीदेगी. इसमें 40 वाइड बॉडी ए-350 विमान और 210 नैरो बॉडी विमान शामिल हैं. समझौते में ऑर्डर बढ़ाने के विकल्प को भी रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *