नई दिल्ली. नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी देशवासियों को शानदार 2024 की शुभकामनाएं दीं और सभी के लिए समृद्धि, शांति और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स पर उन्होंने लिखा, सभी को शानदार 2024 की शुभकामनाएं! यह साल सभी के लिए समृद्धि, शांति और बेहतर स्वास्थ्य लेकर आए.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सभी लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! वर्ष 2024 सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाए. आइए हम समावेशी और सतत विकास में योगदान देने की नई प्रतिबद्धता के साथ नए साल का स्वागत करें.
वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लिखा, ‘प्रत्येक भारतीय को नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं. नया साल हर किसी के लिए शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए. आइए हम भारत की संपूर्ण प्रगति और समृद्धि में योगदान देने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ नववर्ष की शुरुआत करें.
इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नए साल पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, आप सभी को आंग्ल नव वर्ष 2024 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.