दिल्‍ली-एनसीआर

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी जनसभा में पीएम मोदी ने बजट की घोषणाओं की

दिल्ली: विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण दिल्ली के आरके पुरम में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने शनिवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट की घोषणाओं का विशेष रूप से प्रचार किया. प्रधानमंत्री ने जनसभा के दौरान अपने पूरे भाषण में लगभग 15 मिनट तक बजट की घोषणाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. इतना ही नहीं मोदी ने भाषण में पांच बार से ज्यादा 12 लाख रूपये तक की आमदनी को टैक्स से फ्री करने की भी चर्चा की. इसके साथ ही खुद को प्रधानमंत्री ने पूर्वांचल का सांसद बताते हुए पूर्वांचल के लोगों के लिए बजट में बिहार में मखाना बोर्ड और अन्य कई घोषणाओं की भी दुहाई दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा; ”मैं पूर्वांचल से सांसद बन कर आया हूं. पूर्वांचल के लोगों ने मुझे सांसद बनाया है. पूर्वांचल के लोगों ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया है.” इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को आपदा सरकार कहते हुए दिल्ली के पैसे को लूटने वाला बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने दिल्ली के खजाने को लूटा है उनको वह वापस करना होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो जाता है. तीन दिन बाद दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है. इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है. इस बार पूरी दिल्ली कह रही है अब की बार बीजेपी सरकार. यहां की आपदा पार्टी ने दिल्ली को भ्रष्टाचार में डुबा दिया है. एक बार भाजपा को सेवा का मौका दें. मैं वायदा करता हूं आपको हर समस्या का समाधान करने के लिए खप जाऊंगा. आपदा के लीडर उसे छोड़कर जा रहे हैं यह जान चुके हैं कि ग्राउंड पर जनता आपदा से कितना नाराज है कितनी नफरत करती है.

दिल्ली के लोगों के गुस्से से आपदा पार्टी इतनी घबरा गई है कि हर घंटे झूठी घोषणा कर रही है. यह बात अलग है दिल्ली की जनता के सामने आपदा वालों का नकाब उतर चुका है. 10 साल से यह आपदा वाले बार-बार उन झूठी घोषणाओं पर वोट मांग रहे हैं. अब यह झूठ नहीं सहेंगे. एक तरफ आपदा की झूठी घोषणाएं हैं दूसरी तरफ आपका सेवक मोदी की गारंटी है. मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी. मोदी जो भी कहता है वह करके दिखाता है. मैंने मजबूत भारत के निर्माण के लिए चार स्तंभों को मजबूत करने की गारंटी दी थी- गरीब, किसान, नौजवान और नारी शक्ति. कल जो बजट आया है वह मोदी की ऐसी ही गारंटीयों को पूरा करने की गारंटी है. आप जानते हैं 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था दसवें नंबर से पांचवें नंबर तक पहुंच चुकी है. अर्थव्यवस्था का कद बड़ा हो रहा है. नागरिकों की कमाई भी बढ़ रही है. पहले की स्थिति होती तो देश की यह बढ़ती हुई कमाई घोटाले में चली जाती भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती. आपके खून पसीने की कमाई कुछ लोगों ने हड़प कर ली होती.

पीएम मोदी ने कहा कि बजट में हमारी सरकार ने शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया है. सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब खोलने की घोषणा की है. अब गरीब परिवारों के बच्चे भी स्कूल में नई तकनीकी सीख सकेंगे. दिल्ली के लोग कभी भूल नहीं सकते. यहां खेलों के नाम पर किस तरह से आपदा और कांग्रेस दोनों ने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है. कॉमनवेल्थ घोटाले के घाव इतने गहरे हैं कि कांग्रेस उनसे कभी मुक्त नहीं हो सकती. आपदा पार्टी ने भी दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के नाम पर भी जो खेल किया है वह दिल्ली देश की जनता और नौजवान भली भांति जानता है.

जिन लोगों को कोई नहीं पूछता है मोदी उनको पूजता है. मैंने गरीब को भी विकसित भारत का अंग बनाने के लिए कई प्रावधान किए हैं. 8 फरवरी को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी. 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है. 8 मार्च तक दिल्ली की बहनों के खाते में दिल्ली की बहनों के खाते में ढाई हजार रुपए पहुंचाना चालू हो जाएगा. पिछले 10 सालों से आपदा ने दिल्ली को बर्बाद कर रखा है. अब समय आ गया है दिल्ली से आपदा हटाने का. 5 फरवरी को कमल का बटन दबाए और भाजपा को जिताएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *