दिल्‍ली-एनसीआर

पीएम मोदी ने किया जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन, अब आम लोगों के साथ सेना को भी मिलेगा फायदा

दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रणनीतिक जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया. ये कश्मीर और लद्दाख के बीच सभी मौसम में चालू रहेगा. लद्दाख वह केंद्र शासित प्रदेश है जहां वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीनी के बीच विवादित सीमा है.

इस मौके पर आयोजित समारोह को प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये कश्मीर में पर्यटन को रफ्तार देने वाली है. उन्होंने यहां के दृश्यों का जिक्र किया जिसे दो दिन पहले सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया शेयर किया था. पीएम मोदी ने कहा, ‘दो दिन पहले हमारे सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर इस जगह की कुछ तस्वीरें पोस्ट की. उन तस्वीरों को देखने के बाद यहां आपके बीच आने की मेरी उत्सुकता और भी बढ़ गई. मेरा इस क्षेत्र से बहुत पुराना जुड़ाव रहा है और जब भी मैं यहां आता हूं, तो मुझे वो दिन याद आने लगते हैं जब मैं भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम करता था.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज देश के कोने-कोने में उत्सव का माहौल है. आज से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो रहा है. करोड़ों लोग वहां पवित्र स्नान के लिए जा रहे हैं. आज पंजाब समेत पूरा उत्तर भारत लोहड़ी के उत्साह से भरा हुआ है. ये समय मकर संक्रांति और पोंगल जैसे कई त्योहारों का है. साल का ये समय यहां घाटी में चिल्ला-ए-कलां का है. देशभर से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. कुछ दिन पहले मुझे जम्मू में आपके अपने रेलवे डिवीजन की आधारशिला रखने का अवसर मिला. ये आपकी बहुत पुरानी मांग थी. आज मुझे सोनमर्ग सुरंग देश को सौंपने का अवसर मिला है.’

जम्मू-कश्मीर सरकार ने कहा कि वह गुलमर्ग की तर्ज पर सोनमर्ग को एक और स्की-रिसॉर्ट के रूप में विकसित करेगी. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी ने कहा कि सरकार सोनमर्ग को स्की डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए एक सलाहकार को नियुक्त करेगी. मीर ने कहा कि सोनमर्ग में शीतकालीन पर्यटन है और यह लगभग 10-15 हजार लोगों की स्थानीय आबादी को पर्यटन से आजीविका कमाने में मदद करेगा.

घाटी के प्रमुख टूर ऑपरेटर फारूक अहमद कुथू ने ईटीवी भारत को बताया कि सुरंग के पूरा होने से सोनमर्ग को शीतकालीन पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकेगा, जिससे गुलमर्ग में भीड़भाड़ कम होगी, जहां सर्दियों के दौरान भारी भीड़ होती है. सोनमर्ग, जो थजवास ग्लेशियर के लिए जाना जाता है. यहां हाल के वर्षों में होटलों का बंपर निर्माण हुआ है और सर्दियों के महीनों के लिए इन्हें बंद कर दिया गया था.

सुरंग हर साल जून और अगस्त में यात्रा अवधि के दौरान अमरनाथ यात्रियों को बालटाल तक पहुंचने में सुगमता से मदद करेगी. इस बीच केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सोनमर्ग में रोपवे परियोजना के विकास की भी घोषणा की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *