दिल्‍ली-एनसीआर

दिल्ली-NCR में मौसम का डबल अटैक: ठंड, कोहरा और प्रदूषण से बिगड़ा हाल, AQI 354 के पार

दिल्ली: एनसीआर में अब रात के साथ-साथ दिन में भी हल्की ठंड बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे के दौरान सुबह के वक्त हल्का कोहरा दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में देखने को मिला है. इसके साथ ही प्रदूषण भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है.

मौसम विभाग की माने तो कल बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. वहीं राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर दिया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान पर नजर डालें तो आज 30 अक्टूबर को दिल्ली एनसीआर के शहर नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस की करीब रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 17 से 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. सुबह के वक्त धुंध ज्यादा रहेगी और दिन के समय भी धुंध बनी रहेगी. दिल्ली में आज सुबह से ही धुंध की चादर छाई हुई है. चारों तरफ प्रदूषण ही प्रदूषण नजर आ रहा है.

जानिए दिल्ली के सभी इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)

Alipur 366.00
Anand Vihar 409.00
Ashok Vihar 385.00
Aya Nagar 322.00
Bawana 382.00
Burari Crossing 366.00
CRRI Mathura Road 332.00
Chandni Chowk Insufficient data available in last 24 hours.
DTU 259.00
Dr. Karni Singh Shooting Range 350.00
Dwarka-Sector 8 367.00
IGI Airport (T3) 316.00
IHBAS, Dilshad Garden 363.00
ITO 365.00
Jahangirpuri 385.00
Jawaharlal Nehru Stadium 356.00
Lodhi Road, Delhi – IITM 276.00
Lodhi Road, Delhi – IMD 325.00
Major Dhyan Chand National Stadium 325.00
Mandir Marg 348.00
Mundka 362.00
NSIT Dwarka Insufficient data available in last 24 hours.
Najafgarh 336.00
Narela 365.00
Nehru Nagar 368.00
North Campus 353.00
Okhla Phase-2 353.00
Patparganj 382.00
Punjabi Bagh 367.00
Pusa 350.00
Pusa 342.00
R K Puram 370.00
Rohini 385.00
Shadipur 283.00
Sirifort 377.00
Sonia Vihar 373.00
Sri Aurobindo Marg 263.00
Vivek Vihar 415.00
Wazirpur 394.00

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज सुबह 7 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 354 अंक बना हुआ है जो बेहद ही गंभीर श्रेणी में आता है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 258, गाजियाबाद में 299, ग्रेटर नोएडा में 288, गुरुग्राम में 304 और नोएडा में 292 अंक बना हुआ है. दिल्ली के अधिकतर इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *