उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को हल्द्वानी में आयोजित तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में शामिल हुए. इस यात्रा में भारी जनसमूह उमड़ा. जिसमें स्थानीय नागरिकों के साथ सैकड़ों जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे और पूर्व सैनिकों ने हाथों में तिरंगा लेकर भाग लिया. यात्रा का उद्देश्य देश की सैन्य शक्ति, शौर्य और बलिदान को सम्मान देना रहा.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हाल ही में निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों पर जो क्रूर हमला हुआ. जवाब में भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने सिर्फ चार दिनों के भीतर दुश्मन के नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिये. उन्होंने कहा कि भारत की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के चलते पाकिस्तान को घुटनों पर आना पड़ा. युद्धविराम की अपील करनी पड़ी. जिसके बाद उन्हें गिड़गिड़ाना पड़ा.
हल्द्वानी, नैनीताल में आयोजित 'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा' में हज़ारों की संख्या में आई राष्ट्रभक्त जनता के साथ सम्मिलित होकर गर्व की अनुभूति हुई। सभी क्षेत्रवासियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने बड़ी संख्या में आ कर इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया। pic.twitter.com/p5NKA9Em1q
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 17, 2025