उत्तराखंड: आज राजधानी देहरादून में बीजेपी की राज्य स्तरीय संगठनात्मक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. सीएम धामी ने बीजेपी की राज्य स्तरीय संगठनात्मक कार्यशाला का शुभारंभ किया. इस कार्यशाला का मुख्य एजेंडा 2027 के मिशन हैट्रिक और बूथ स्तर पर संगठन को मज़बूत करना है. कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश सह-प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय भी शामिल हुए.
बीते रोज ही उत्तराखंड बीजेपी की नई टीम ने चार्ज संभाला. जिसके बाद पार्टी दफ्तर में पूजा अर्चना के साथ जीत की हैट्रिक का संकल्प लिया गया था. बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण पदों पर प्रदेश महामंत्री के रूप में कुंदन परिहार और तरुण बंसल को जगह मिली है. वहीं प्रदेश में पहली बार महिला महामंत्री के रूप में दीप्ति भारद्वाज को जिम्मेदारी सौंपी है. इसके अलावा प्रदेश कार्यालय सचिव के पद पर जगमोहन सिंह रावत ने भी कार्यभार संभाला है.
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami attends the state-level organisational workshop in Dehradun. The main agenda of this workshop is focused on the 2027 “Mission Hattrick” and strengthening the organisation at the booth level.
The workshop is also being attended by BJP… pic.twitter.com/4R8SiIqKot
— ANI (@ANI) September 24, 2025
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष की मौजूदगी में आज पार्टी की प्रदेश कार्यशाला हो रही है. जिसमें प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत समस्त नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी, 2027 में मिशन हैट्रिक को लेकर कार्ययोजना पर चर्चा कर रहे हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया एक दिवसीय कार्यशाला का मुख्य एजेंडा 2027 में मिशन हैट्रिक और संगठन के बूथ स्तर तक मजबूती पर फोकस करना है. जिसके क्रम में किस तरह सभी बूथों तक पार्टी को और अधिक मजबूत किया जाए? ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एक नई जनप्रतिनिधियों की बड़ी टीम का कैसे बूथों पर उपयोग किया जाए? संगठन के कार्यक्रमों से सरकार की उपलब्धियों को कैसे अधिक प्रभावी तरीके से आगे बढ़ाया जाए. आगे संगठन का बूथ स्तर तक सभी प्रकोष्ठों और मोर्चों की इकाइयों का गठन किया जाना आदि अनेकों विषयों पर रणनीति तैयार की जाएगी.