उत्तराखंड

गोवर्धन पर्व पर सीएम धामी ने की गायों की पूजा, कहा- निराश्रित गोवंश के लिए 54 गौ सदनों का हो रहा निर्माण

उत्तराखंड: सनातन धर्म में गोवर्धन पूजा का भी एक विशेष महत्व है. क्योंकि, गोवर्धन पूजा अहंकार पर भक्ति और प्रकृति की शक्ति की विजय का प्रतीक माना जाता है. इसके अलावा इस दिन विशेष रूप में गौ माता की भी पूजा की जाती है. इसका मुख्य कार्यक्रम कृष्ण नगरी में किया जाता है, लेकिन आज मथुरा.

वृन्दावन के अलावा उत्तराखंड समेत तमाम क्षेत्रों में गोवर्धन पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित गौशाला में गौमाता की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और जन कल्याण की कामना की.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गोवर्धन पूजा प्रकृति संरक्षण, मनुष्यों एवं जानवरों के बीच के प्रेम को दर्शाता है. यह पर्व हमें अपनी परंपराओं, संस्कृति और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बने रहने का भी संदेश देता है. हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा मिला है.

गौ माता सनातन संस्कृति और कृषि जीवन का अभिन्न हिस्सा है. उनकी सेवा और संरक्षण हमारे जीवन को आगे बढ़ाता है. कई परिवारों का भरण-पोषण गाय पालन और गोसेवा से होता है. गौ संवर्धन धार्मिक भावनाओं से जुड़े होने के साथ ही आजीविका और आत्मनिर्भरता से भी जुड़ा हुआ है.

गोवर्धन पूजा के अवसर पर सीएम धामी ने सभी से अपील किया कि सभी लोग मिलकर गायों की सेवा, सुरक्षा और संरक्षण के लिए प्रयास करें. उन्होंने कहा राज्य सरकार निराश्रित गोवंश के लिए गौ सदनों के निर्माण और संचालन को बढ़ावा दे रही है.

इसके अलावा निजी रूप से गौशालाओं के निर्माण में राज्य सरकार ने 60 फीसदी सब्सिडी देने का प्रावधान किया है. जिसका लोग लाभ उठा रहे हैं. सीएम धामी ने कहा कि राज्य में करीब 54 गौ सदनों का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आगे भी राज्य सरकार गौ संरक्षण के लिए कार्य करते रहेगी.

वहीं, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भी प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी है. उनका कहना है कि यह पर्व हमें प्रकृति के सम्मान, सामूहिक एकजुटता एवं ईश्वर में प्रति अटूट विश्वास का संदेश देता है. भगवान श्रीकृष्ण हम सभी के जीवन में सुख-समृद्धि, आरोग्य और नई ऊर्जा का संचार करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *