उत्तर प्रदेश: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता को देखते हुए बड़ा फैसला किया गया है. एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों की तरफ से बिहार में सीएम योगी के भी चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होने की मांग की गई है. सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से अपना प्रचार अभियान शुरू कर सकते हैं.
जानकारी यह निकल कर सामने आ रही है कि योगी आदित्यनाथ बिहार चुनाव में में 20 से अधिक रैलियां करेंगे. बिहार उत्तर प्रदेश का पड़ोसी राज्य है, दोनों राज्यों की सीमाएं लगती हैं, दोनों प्रदेशों के बहुत से रीति-रिवाज मिलते-जुलते हैं, भाषा और बोली एक हैं, लिहाजा बिहार में भी सीएम योगी की लोकप्रियता काफी है. बीजेपी इसका लाभ उठाना चाहती है.