उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के औद्योगिक नगर कानपुर के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य को 47,664 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उत्तर प्रदेश को एक विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही हैं.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कर-कमलों से उत्तर प्रदेश के विकास को नई गति प्रदान करतीं ₹47,600 करोड़ लागत की 15 मेगा विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास हेतु कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/1gixeCM2hH
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 30, 2025
कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) परिसर स्थित मैदान में आयोजित जनसभा में भारी संख्या में लोग पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने करीब 35 मिनट तक जनता को संबोधित किया और सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे पिछले एक दशक में कानपुर और उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे का विकास हुआ है, जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है.
पीएम मोदी ने इस दौरान कुल 47,664 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी और लोकार्पण किया. इन परियोजनाओं में औद्योगिक, ऊर्जा, शहरी परिवहन, और पर्यावरण से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं. कानपुरवासियों के लिए सबसे अहम तोहफों में शामिल हैं:
- कानपुर मेट्रो के पांच नए अंडरग्राउंड स्टेशन: इन स्टेशनों के संचालन से शहर की ट्रैफिक समस्या में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। सार्वजनिक परिवहन को मजबूती मिलेगी और पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आएगी.
- पनकी पावर प्लांट (660 मेगावाट): इससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बेहतर होगी और औद्योगिक इकाइयों को स्थायी ऊर्जा स्रोत मिल सकेगा।
- नेयवेली पावर प्लांट (660 मेगावाट): यह परियोजना भी उत्तर प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
प्रधानमंत्री ने इन परियोजनाओं को “कानपुर के सुनहरे भविष्य की नींव” बताया. उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं रोजगार के नए अवसर भी लेकर आएंगी और स्थानीय युवाओं को नए क्षेत्र में काम करने का मौका मिलेगा.
अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने चकेरी एयरपोर्ट पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिजनों से भी मुलाकात की. उन्होंने शहीद के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि देश हमेशा उनके त्याग को याद रखेगा. यह मुलाकात बेहद भावुक रही और प्रधानमंत्री ने शहीद के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.